दमोह: बीड़ी कारोबारी के घर जीएसटी टीम का छापा, 12 सदस्यों की टीम ने खंगाले दस्तावेज, फुटेरा वार्ड में हड़कंप
दमोह फुटेरा वार्ड में गुरुवार दोपहर बीड़ी और चाय पत्ती कारोबारी मुहम्मद शाहिद खान के घर जीएसटी विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की। इंदौर जीएसटी आयुक्त के निर्देश पर टैक्स भुगतान में गड़बड़ी की आशंका के चलते एमएफ ट्रेडर्स से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सहायक सेल टैक्स अधिकारी योगेश कुमार दुबे के अनुसार फिलहाल प्रारंभिक जांच जारी है।