विगत दो हफ्तों से लगातार पोड़ैयाहाट में हो रहे घने कोहरे के कारण फसलों में पाला मारने का खतरा मंडराने लगा है। इसके निशाने पर खासकर रब्बी की फसल है ।किसानों के मुताबिक ऐसे मौसम के कारण लही किट का भी आक्रमण हो जाता है ।वही मौसम विभाग ने धूप होने तक सतर्कता बरतने की अपील की है ।बताते चलें कि अत्यधिक बारिश के कारण खरीफ को वैसे भी काफी नुकसान हो चुका है।