गभाना: बलवंत नगलिया में चोरों ने किसान के नलकूप को बनाया निशाना, मोटर और कीमती सामान चोरी कर हुए फरार
बलवंत नगलिया निवासी किसान धर्मेंद्र सिंह के खेत पर नलकूप का कमरा बना हुआ है। बुधवार की रात चोर पहले कमरे का ताला तोड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब ताला नहीं टूटा तो उन्होंने दीवार में नकब लगाकर अंदर घुसने का रास्ता बना लिया और वहां रखी मोटर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह सात बजे जब किसान खेत पर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला।