अलीराजपुर: कठ्ठीवाड़ा में कन्या शिक्षा परिसर की 50 छात्राएं अचानक बीमार, तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी अस्पताल पहुंचे
अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा में सोमवार को दोपहर 1:00 बजे के लगभग कन्या शिक्षा परिसर कट्ठीवाड़ा की करीब 50 छात्राएं अचानक बीमार हो गई है। छात्रों को उल्टियां हो रही है। सभी छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। जहां चिकित्सको ने उनका उपचार किया । छात्र कैसे बीमार हुई इसकी जांच की जा रही है।