पेटरवार: कथारा लोकल सेल में लदनी मजदूर और बेरोजगार युवाओं के हक के लिए हुई महत्वपूर्ण बैठक
बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कथारा लोकल सेल में लदनी मजदूर एवं बेरोजगार ग्रामीण युवाओं का हक अधिकार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।सोमवार समय लगभग एक बजे यहां ग्रामीणों ने बताया कि कथारा स्थित कृष्ण चेतना क्लब के प्रांगण में कथारा लोकल सेल में लदनी मजदूर एवं बेरोजगार ग्रामीण युवाओं का हक अधिकार दिलाने हेतु आवश्यक बैठक रखी गई है।