देवेंद्रनगर: थाना क्षेत्र में NH-39, पन्ना रोड पर शरीफ ढाबा के पास ललित गुप्ता पर गोली से हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पति ललित गुप्ता पन्ना रोड स्थित मकान पर कार्य करवा रहे थे तभी दोपहिया वाहन में सवार युवक ने सामने से आकर दो राउंड पिस्टल से फायर करके फरार हो गया।