ब्रह्मपुर: गोली देखी है? पावर देखा है? लड़ाई कीजिएगा तो जवाब देने का है पावर, हवाबाजी निकाल दीजिए दिमाग से: निवर्तमान विधायक
महुआर पंचायत में पंचायती करने गए ब्रह्मपुर के निवर्तमान विधायक शंभूनाथ सिंह यादव का स्थानीय ग्रामीणों से फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर शनिवार की दोपहर 1 बजे जमकर बहस हो गया। इस मामले में एक वीडियो सामने आ चुका था, दूसरा वीडियो भी रविवार को आमने आया जहां निवर्तमान विधायक की एक युवक से बहस हो जाती है।