कसिया: गांजा सप्लायर गिरफ़्तार, कसया पुलिस की दबिश में 1.05 किलो नशा बरामद
कसया पुलिस ने रात गश्त के दौरान 1.05 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर एयरपोर्ट कट के पास घेराबंदी कर धुनवलिया निवासी गयासुद्दीन को पकड़ा गया। युवक बिहार से गांजा लाकर सपहा रोड स्थित अपनी पान मसाला दुकान में बेचने की तैयारी में था। पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।