नवाबगंज: देवा बाराबंकी ओवर ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में घायल 20 वर्षीय समर को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया
सड़क दुर्घटना में घायल 20 वर्षीय समर पुत्र जगदीश निवासी शिव विहार कॉलोनी मँझपुरवा थाना कोतवाली नगर को आज शनिवार 3 बजे ट्रामा सेंटर बाराबंकी में भर्ती करवाया गया है | सड़क दुर्घटना में घायल समर को राहगीर ट्रामा सेंटर लेकर आए जिसके बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दी| सूचना पर पहुंचे ट्रामा सेंटर बाराबंकी परिजनों ने बताया अपनी बहन के साथ घर से निकले थे !