बड़ागांव धसान: बड़माड़ई गांव के पास सड़क हादसे में एक शख्स घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव से ज़िला अस्पताल भेजा गया
बड़माड़ई गांव के पास एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गया। परिजनों के अनुसार बाइक अनियंत्रित होने से बाइक समेत नीचे गिरकर व्यक्ति घायल हुआहै। घायल का नाम फूलचंद बताया गया है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव से टीकमगढ़ जिला अस्पत रेफर किया गया है।