जनपद पंचायत परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरजा के किसान दिनेश उइके के जीवन में मनरेगा की कपिलधारा कूप निर्माण योजना ने बड़ा बदलाव लाया है। वर्षा पर निर्भर खेती के कारण अनिश्चित उत्पादन और सीमित आय से जूझ रहे किसान को योजना अंतर्गत 2 लाख रुपये की स्वीकृति मिली, जिससे कुएँ का निर्माण कराया गया। कुएँ से स्थायी सिंचाई सुविधा मिलने के बाद किसान ने खेती शुरू की।