सरदारपुर: लाबरिया क्षेत्र में 5 नवंबर को खुलेगी माही मुख्य बांध की नहर, विभाग और किसानों के बीच बैठक में हुआ फैसला
लाबरिया क्षेत्र में माही परियोजना के मुख्य बांध से रबी सीजन में सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ने को लेकर किसानों और माही विभाग के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जल संसाधन विभाग माही परियोजना पेटलावद अंतर्गत माही मुख्य बांध की माही नहर से रबी फसल हेतु नहर से 22 हजार 670 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी प्रदाय किया जाएगा।