विदिशा नगर: विदिशा कलेक्ट्रेट पर झाबुआ के मजदूरों का डेरा
विदिशा कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में झाबुआ के मज़दूर एकत्रित हुए जो मेहनत की कमाई न मिलने से बेहद नाराज़ हैं मज़दूरों ने बताया कि वे बहादुरपुर के जंगलों में गड्ढे खोदने का काम कर रहे थे। करीब 8 लाख 80 हजार रुपये मजदूरी बनती है, लेकिन अब तक सिर्फ 30 हजार के आसपास ही भुगतान किया गया है।मज़दूरों ने आरोप लगाया कि बीट प्रभारी विजय भिलाला है।