नईसराय: नई सराय पुलिस ने नाबालिग बालिका को अशोकनगर से किया दस्तयाब, आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत सोमवार दोपहर दो बजे नई सराय पुलिस ने एक नाबालिग की दस्तयाब कर आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी पुनीत दीक्षित ने बताया कि बीती 24 अगस्त को 17 बर्षीय नाबालिग बालिका को अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण कर ले गया था।