132/33 के केवी ग्रिड उपकेंद्र जगदीशपुर में बिजली मेंटेनेंस को लेकर से कल 29 जनवरी दिन गुरुवार को हेतमपुर पावर सब स्टेशन में 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विंटर मेंटेनेंस को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। हेतमपुर पावर सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति बंद रहने से हेतमपुर,अरैला,दावा,चकवा,बौलीपुर,शिवपुर आदि गांव की बिजली आपूर्ति कल 5 घंटे के लिए बाधित रहेगी।