सेवराई: गाजीपुर में सड़क सुरक्षा पर सख्त रुख, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, विद्यालयों और हाइवे पर कार्रवाई होगी
गाजीपुर रायफल क्लब सभागार में आयोजित जिला सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जनपद में सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम से जुड़ी विभिन्न विषयों की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी बैठक में स्वयं उपस्थित रहें और अनुपालन रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित प्रस्तुत करें।