बिहारीगंज: बिहारीगंज में नवजात बच्ची को सीमेंट के बोरे में फेंका, बच्ची को लेकर दो परिवारों में विवाद
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला को अपने दरवाजे पर बोरे में फेंकी हुई नवजात बच्ची मिली।महिला ने बच्ची को बचाकर इलाज करा कर अपने पास रख लिया। लेकिन अब बच्ची की परवरिश को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद छिड़ गया है।उसके पड़ोसी ही अब बच्चे को अपना बता दावा कर रही है और मांग रही है।महिला ने देने से इंकार किया।