मितौली: कस्ता ग्राम पंचायत में लाखों रुपए से बनी पानी की टंकी, फिर भी ग्रामीण पानी से वंचित, सरकारी धन का हुआ दुरुपयोग
आज गुरुवार दिनांक 6 नवंबर 2025 को 11:00 बजे विकासखंड मितौली की ग्राम पंचायत कस्ता में लाखों रुपए के खर्च से बनी पानी टंकी बनी शोपीस । ग्रामीण पीने के पानी से वंचित , वहीं प्रशासन द्वारा टंकी बनाकर छोड़ दी गई । लेकिन उसमें पानी की सप्लाई नहीं चालू की गई , कहीं ना कहीं हो गया सरकारी धन का बंदर बांट प्रशासन बना जानकर भी अनजान ।