बरारी: बोरोपार सिक्कट गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 2 देशी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए
Barari, Katihar | Oct 17, 2025 बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरोपार सिक्कट गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर 02 देशी कट्टा व 04 जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिसको लेकर बरारी पुलिस ने शुक्रवार की संध्या लगभग 07 बजे सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि बरारी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बोरोपार सिक्कट में अवैध हथियार को अपने घर में छुपा कर रखा है।