दीगोद: पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर बांकया ग्राम पंचायत के मुक्तिधाम के रास्ते से हटाया गया अतिक्रमण
Digod, Kota | Nov 2, 2025 सुल्तानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किशोरपुरा क्षेत्र के बांक्या गाँव में रविवार सुबह 10 बजे स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के आदेश पर ग्राम पंचायत व ग्राम वासियों के सहयोग से धनसुरी माइनर से गाँव के मुक्तिधाम तक हो रहै अतिक्रमण ( रेवड़ी,बम्बूल,बाड़) को जेसीबी से हटाया ओर अतिक्रमणकारीयो को पाबंद किया, इस मौके पर प्रशासक नीरज नागर,व