सिकलसेल, थैलेसीमिया, हीमोफीलिया पर जागरूकता सप्ताह का आयोजन जिले में सिकलसेल के 1,416 मरीज
1,416 सिकल सेल मरीज पंजीकृत हैं. गर्भवती महिलाओं की नियमित एचपीएलची जांच की जा रही है. सिकल सेल के लक्षणों में हाथ-पैर में दर्द, थकान, चक्कर आना और बार-बार बुखार आना शामिल हैं. थैलेसीमिया में गंभीर एनीमिया होता है, जबकि हीमोफीलिया में मामूली घाव से भी बहुत ज्यादा खून बहने की संभावना होती है. क्योंकि ये बीमारियां वंशानुगत होती है, इसलिए जल्दी जांच, समय पर डायग्नोसिस और सही इलाज बहुत जरूरी है, ऐसी जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डॉ पटले ने दी