मोरवा: मोरवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जदयू नेता दिलीप शाह का जनसंपर्क अभियान
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चक पहार निकासपुर सोनगर आदि पंचायत में सामाजिक कार्यकर्ता और जदयू नेता प्रकाश अनुपम उर्फ दिलीप शाह के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया इस क्रम में चाकपाहार के मुखिया प्रति पिंटू गिरी धर्मेंद्र कुमार राम, जय नारायण राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।