रंका: रंका थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन, भूमि विवाद के मामलों का हुआ समाधान
Ranka, Garhwa | Dec 30, 2025 रंका थाना परिसर में आज 30 दिसंबर तीन बजे दिन में आज मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी, अंचलाधिकारी शिव पुजन तिवारी तथा रंका अंचल के अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। थाना दिवस के दौरान क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सु