तारापुर: तारापुर में डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत, आतिशबाजी और नारों से गूंजा इलाका
Tarapur, Munger | Nov 23, 2025 तारापुर में रविवार की शाम ऐतिहासिक बन गई जब डिप्टी सीएम सा ग्रह मंत्री सम्राट चौधरी के आगमन पर पूरा इलाका स्वागत के रंग में रंग गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जैसे ही डिप्टी सीएम का काफिला तारापुर में दाखिल हुआ लोगों ने जमकर आई शिवजी की और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.