उन्नाव: उन्नाव के थाना अचलगंज के सीओ बीघापुर ने किया त्रैमासिक निरीक्षण, थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Unnao, Unnao | Nov 3, 2025 उन्नाव जनपद की थाना अचलगंज का को बीघापुर त्रैमासिक निरीक्षण किया है इस दौरान मालखाना,शस्त्रागार ,थाना कार्यालय,सीसीटीएनएस,थाना परिसर,महिला हेल्पडेस्क,साइबर हेल्प डेस्क,आवासीय बैरिक का विधिवत्त निरीक्षण किया गया है,तत्पश्चात अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेक किया गया एवं प्रभारी निरीक्षक अचलगंज को सीओ बीघापुर नें आवश्यक दिशा निर्देश दिये