पिड़ावा: पिड़ावा पुलिस ने दो दुकानों में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी आरोपी की तस्वीर
पिड़ावा थाना पुलिस ने दो दुकानों में चोरी करने वाले आरोपी को रविवार शाम 5 बजे गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया है कि गत 19 सितंबर की रात्रि में आरोपी ने दो दुकानों में घुसकर करीब 50 हजार की नकदी चुरा ली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मध्यप्रदेश के जीरापुर निवासी आरोपी लोकेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर 5900 बरामद किए हैं।