सागवाड़ा: ठाकरड़ा में पति-पत्नी के विवाद में पत्नी का सिर फूटा, अस्पताल में भर्ती
ठाकरड़ा में पति-पत्नी के विवाद में पत्नी का फूटा सर अस्पताल में भर्ती डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना अंतर्गत ठाकरडा निवासी स्वीटी पत्नी रतनजी पाटीदार ने मंगलवार शाम 4:00 बजे जानकारी देकर बताया कि उसकी शादी रतन जी पुत्र देव जी पाटीदार निवासी ठाकरडा के साथ लगभग 2 साल पहले हुई थी वह मूलत उड़ीसा की रहने वाली है उसने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ