महेश्वर: पुलिस विभाग के अभियान 'मुस्कान' के तहत विद्यार्थियों को किया गया संबोधित
पुलिस विभाग के ऑपरेशन मुस्कान के तहत मंडलेश्वर एसडीपी पी श्वेता शुक्ला द्वारा मंगलवार सुबह बीवीç स्कूली बालिकाओं को जागरूक किया गया।हायर सेकंडरी स्कूल मंडलेश्वर की बालिकाओं को सायबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए ।