आगरा: लोहामंडी-बोदला रोड पर काबडी ने कबाड़ के गोदाम में लगाई आग, बड़ा हादसा होने से टला
Agra, Agra | Oct 31, 2025 लोहामंडी-बोदला रोड पर कबाड़ियों के गोदाम में भीषण आग।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम करीब 5:30 बजे अचानक कबाड़ के ढेर से धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने आसपास रखे टायर, प्लास्टिक और कबाड़ के सामान को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में लपटें आसमान छूने लगीं और आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर बाहर निकल आए।