होडल: होडल के मित्रोल गांव में 3 नवंबर को 52 पाल की कथा से पहले रात्रिभोज पर पहुंचे होडल MLA हरेंद्र सिंह
Hodal, Palwal | Nov 1, 2025 होडल के मित्रोल गाँव में 3 नवम्बर को आयोजित होने वाली 52 पाल की कथा से पहले रात्रि भोज पर होडल MLA हरेंद्र सिंह पहुंचे, कथा के आयोजक महेश चौहान, पूर्व सरपंच हरदीप चौहान के साथ विधायक ने प्रशाद ग्रहण किया, इस मौके पर गाँव के मौजीज लोग भी मौजूद रहे. MLA हरेंद्र सिंह ने पूर्व सरपंच हरदीप चौहान के साथ काफ़ी गुफ़्तगू की. इस दौरान राजू pti भी मौजूद रहे