गुलाबपुरा में श्री शुभम सेवा संस्थान सहयोगी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में प्राकृतिक चिकित्सा के दिव्य चमत्कार विषय पर संगोष्ठी का आज सोमवार करीब शाम 5 बजे आयोजन किया गया। मुंबई की योग थैरेपिस्ट व न्यूट्रिशनिस्ट अंजना राठी ने प्राकृतिक चिकित्सा, आहार, जल सेवन व जीवनशैली से रोगों से बचाव तथा डायबिटीज नियंत्रण के उपायों पर जानकारी दी।