सोमवार को कच्ची दरगाह स्थित एक एटीएम ब्रांच से एटीएम कार्ड बदलकर जलसाजो द्वारा 115000 रु निकाल लेने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में पीड़ित राघोपुर के मीरमपुर निवासी चंदन कुमार ने नदी थाने को सूचना दी नदी थाना की पुलिस के कहने पर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया है।पीड़ित ने बताया कि बड़े भाई के कहने पर कच्ची दरगाह स्थित एटीएम ब्रांच से कुछ निकलने गये थे।