एंटी एक्सटॉर्शन सेल पुलिस की टीम ने गढ़ सरनाई गांव में घर से आभूषण व नगदी चोरी मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गढ़सरनाई गांव निवासी कुलविंदर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके गांव निवासी अपने साथी आरोपी जगमिंद्र उर्फ छोटू के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को करना स्वीकारा।