अन्तागढ़: नक्सल कंपनी नंबर 5 की पूरी टीम लीडर राजू सलाम के साथ कामटेडा कैंप में सरेंडर करने की संभावना
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला अंतर्गत कामतेडा में बड़े कैडर के नक्सली समर्पण की खबर सामने आ रही है।जानकारी अनुसार राजू सलाम अपने टीम के साथ सरेंडर कर दिए हैं। राजू कंपनी नंबर 5 का लीडर है।राजू के साथ कई बड़े लीडर कमतेडा पहुंचे हैं।जहां उत्तर बस्तर के टॉप लीडर राजू सलाम नक्सली कमांडर प्रसाद,मीना समेत बड़ी संख्या में माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है।