सिमगा: फूण्डरडीह में महिला उपसरपंच को गाली-गलौज व धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ सुहेला पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्राम फूण्डरडीह में नल जल योजनांतर्गत हितग्राहियों से प्रति माह 50 रुपए लिया जा रहा है। इसी बात को लेकर गांव के एक व्यक्ति ने महिला उपसरपंच के घर के सम्मान टांगिया लेकर गया और उसे गाली गलौज कर धमकी दी, प्रांतीय की शिकायत पर सुहेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।