खरगौन: माता मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, ₹35 हजार के मूर्ति के आभूषण जब्त, लूट-चोरी सहित 28 मामले दर्ज
खरगोन पुलिस ने टांडाबरूड के माता मंदिर में चोरी के सिलोटिया निवासी आरोपी सुरसिह उर्फ हगरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चुराए गए 35 हजार रुपए मूल्य के चांदी का छत्र व करदोना बरामद किए है। आरोपी पर पूर्व से चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़, आबकारी अधिनियम के कुल 28 अपराध दर्ज है।