बैतूल: कढ़ाई गौशाला में तड़प रही गायें, गौ सेवक बने तमाशबीन, गौ सेवा के नाम पर राजनीति करने वाले संगठन चुप
Betul, Betul | Sep 19, 2025 मामला बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कढ़ाई गौशाला का है जहां पर गाय तड़प रही है और गौशाला सेवक तमाशा देख रहे हैं सिर्फ विज्ञप्ति जारी कर जाया कर वहां वाही लूटी जा रही है जानकारो शुक्रवार शाम 4:00 बजे बताया कि गौ सेवक फोटो खिंचवाने के ज्यादा शौकीन है