कोटकासिम: कोटकासिम पुलिस ने फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी नरेंद्र उर्फ टर्र को किया गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
कोटकासिम पुलिस ने फायरिंग कर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी नरेंद्र कुमार उर्फ टर को उसके गांव गुणसर से गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी से अवैध देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। थानाधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि इसी कार्रवाई में एक वारंटी पूरन सिंह जाट को भी गिरफ्तार किया गया है। 10 सितंबर को मनोज ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।