बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के चेचकपी पंचायत के मुखिया रीता देवी पति डेगलाल साव के द्वारा पंचायत के सभी गांव में जनता दरबार लगाकर लोगों की वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, अबुआ आवास के अलावे अन्य समस्याओं को लेकर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या का समाधान करने का आह्वान किया गया है । इसी कड़ी में आज कारी चट्टान में पहुंचे और लोगों की समस्या सुना।