निहरी: पुंघ व आसपास के क्षेत्रों में 16 अक्तूबर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, सहायक अभियंता ई. राजें गौर ने दी जानकारी
Nihri, Mandi | Oct 15, 2025 सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल सुन्दरनगर ई. राजन गौर ने बुधवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत अनुभाग पुंघडु में लाइनों की आवशयक मुरम्मत तथा लाइनों के साथ लगे पेड़ों की कांट-छांट हेतु कल गुरुवार 16 अक्तूबर को प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक पुंघ, पुंघडु, कालीबाड़ी, पात्थर, थला, रिडा, ठाठर, हवानी, बेछना आदि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।