कटनी नगर: आपसी विवाद में दो युवकों पर चाकू से हमला, नदी पार मुक्तिधाम रोड पर हुई घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड चौकी क्षेत्र नदी पार मुक्तिधाम रोड पर आपसी विवाद के चलते अंतिम संस्कार से लौट रहे दो युवकों पर चाकू से हमले की घटना हुई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे भी जांच के लिए पहुंची थी यह घटना आज मंगलवार दोपहर 1:00 की बताई जा रही है।