तिजारा: टपूकड़ा में जोहड़ वाला मंदिर के पास देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
Tijara, Alwar | Sep 24, 2025 भिवाड़ी की टपूकड़ा पुलिस ने देसी कट्टे के साथ मिलकपुर तुर्क निवासी जैकम उर्फ चवन्नी उर्फ सराफी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजीव शर्मा ने बुधवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की जोहड़ वाला मंदिर के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा है। सूचना के बाद हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।