गौरीगंज: गौरीगंज थाना क्षेत्र बाबूगंज नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से टकराई बाइक, एक की मौत और एक घायल
गौरीगंज थाना क्षेत्र बाबूगंज नेशनल हाईवे पर गौरीगंज रेलवे स्टेशन से लौटते समय एक बाइक ,सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से टकरा गई । सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रवि सोनकर के रूप में हुई है। जो बहन की सगाई में शामिल होने पहुंचे बुआ के लड़के को लाने गौरीगंज स्टेशन पहुंचा था।