पिछोर: भौंती खोड़ में शिवपुरी पुलिस का अवैध शराब तस्करों पर प्रहार, ₹76,000 का माल जब्त, दो गिरफ्तार
शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर-पकड़ अभियान के तहत आज सोमवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे बड़ी सफलता हासिल की है। भौंती पुलिस ने एक एचएफ डीलक्स,मोटरसाइकिल समेत लगभग ₹76,000/- रु की अवैध सामग्री जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।