ताखा: ताखा तहसील के मोहरी गांव में आम रास्ते पर अवैध कब्जा, किसान संगठन ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
Takha, Etawah | Nov 10, 2025 *ताखा तहसील के मोहरी गांव में आम रास्ते पर अवैध कब्जा:किसान संगठन ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा* आपको बताते चले आज दिन सोमवार सुबह समय करीब 11 बजे ताखा तहसील में भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी श्वेता मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।