बोरियो: शिबूसोरेन जनजाति महाविद्यालय के पास बाइक की टक्कर से दो स्कूली छात्राएँ घायल
बुधवार के पूर्वाह्न बोरियो कॉलेज के पास बोरियो बोवारीजोर मुख्य सड़क में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आई दो स्कूली छात्रा हुई घायल । दोनों छात्र बीचपूरा गांव की रहने वाली है जो ट्यूशन पढ़कर साइकिल से अपने घर वापस लौट रही थी इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक की चपेट में आ जाने से दोनों घायल हो गई । घायल में 14 वर्षीय राधा रानी और 14 वर्षीय अंजली कुमारी शामिल है।