रामनगर: रामनगर के युवक पर गनेशपुर में अज्ञात लोगों ने किया हमला, सिर में आई चोटें, पुलिस मामले की जांच कर रही
रामनगर के युवक पर गनेशपुर में अज्ञात लोगों पर हमला करने का आरोप सर में आई चोटें।पुलिस से किया शिकायत।पुलिस आज मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे मामले की जांच कर रही। रामनगर के रहने वाले मोहम्मद सोहेल ने बताया कि वह गणेशपुर जा रहे थे तभी एक होटल पर बैठकर चाय पीने लगे अज्ञात हमलावरों ने लोहे की राड डंडों से मारा पीटा है। जिससे उनके सर में गंभीर चोटें आई है।