चुनार: रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान में फूड दिवस का आयोजन, छात्राओं ने बनाई एक से बढ़कर एक व्यंजन
सुरभि शोध संस्थान में फूड दिवस का आयोजन हुआ। छात्राओं ने आधुनिक तरह के व्यंजन बना कर अपनी कौशल को प्रदर्शित किया। चुनार नगर के रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान द्वारा संचालित राधाकृष्ण बनवासी छात्रावास के छात्राओं द्वारा व्यंजन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित आसाम, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम,नेपाल, मेघालय आदि क्षेत्रों के छात्र रहेl