फतेहाबाद: रतिया पुलिस ने अगवा की गई नाबालिग को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद किया, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
थाना सदर रतिया व सीआईए रतिया की संयुक्त टीम ने रतिया क्षेत्र से अगवा की गई एक नाबालिग लड़की को महज कुछ घंटों में राजस्थान के श्रीगंगानगर से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही, मुख्य आरोपी को भी मौके से काबू कर लिया गया। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिका के परिजनों की शिकायत मिलते ही पुलिस ने बिना देरी के भारतीय न्याय संहित की अपहरण से