बांसगांव: भौआपार में ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत, बेलीपार में खेत की जुताई करने जा रहा था
बेलीपार थाना क्षेत्र के भौवापार स्थित काली स्थान के पास शनिवार शाम करीब 4 बजे एक ट्रैक्टर के पलटने से उसके मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बेलीपार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक चालक की पहचान बेलीपार थाना क्षेत्र के भौवापार निवासी 34 वर्षीय अरुण निषाद के रूप में हुई है।